रक्तदान करने वाले लोग दूसरों को जीवन प्रदान करते हैं : जीएम

रक्तदान करने वाले लोग दूसरों को जीवन प्रदान करते हैं : जीएम

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:02 PM

चितरपुर. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को मुस्कुराहटें संस्था व कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद व विशिष्ट अतिथि प्राचार्या डॉ श्रावणी रॉय, उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम, सीसीएल रजरप्पा के सहायक प्रबंधक आशीष झा, संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा, रिम्स रांची के डॉ कविता देवघरिया, डॉ उमेश कुमार सिंह थे. महाप्रबंधक ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान करनेवाले लोग दूसरों को निरंतर जीवन प्रदान करते हैं. रक्तदान करने से शरीर में कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है. शिविर में 60 लोगों ने रिम्स ब्लड बैंक के लिए रक्तदान किया. इससे पूर्व, संस्था के अध्यक्ष श्री वर्मा ने महाप्रंबधक को उनकी तस्वीर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन रूपम पॉल ने किया. शिविर में नवीन कुमार, राज कुमार, शशि कांत रवि, शेखर कुमार दांगी, सुभाष कुमार, बादल कुमार, बबलू कुमार, नीलेश कुमार, कोमल कुमारी, असीम महतो, कमाल अहमद, आयनी नंदी, मोनी चंद्रा, देव कुमार बनर्जी, सनद कुमार, गौरव दत्ता, रिम्स ब्लड बैंक के मो अफजल, प्रसेन प्रसाद, विष्णु टुड्डू, प्रमोद बेसरा, रवींद्र पासवान, राहुल कुमार प्रशांत, प्रभात कुमार, अभिषेक केरकेट्टा मौजूद थे. शिविर में किया स्वैच्छिक रक्तदान : शिविर में खांडेकर कमाल अहमद, दिशांत कुमार, बलराम महतो, पिनाकी रंजन दास, संकेत कुमार, सुमित कुमार झा, आर्यमान कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, जय गोपाल डे, आयुष गुप्ता, नवीन विश्वकर्मा, आयुष कुमार, राज रंजन श्रीवास्तव, मनीष रंजन, मनीष रजक, लक्की आर्यन, शिवम कुमार, अमित कुमार पांडेय, अंकित शर्मा, समीर शाह, आदित्य कुमार गुप्ता, सागर कुमार, सनद कुमार, गौरव दत्ता, ओम कुमार, शेखर कुमार दांगी, अमित कुमार महतो, अनुज कुमार, प्रकाश कुमार, सैफ हसन, राहुल कुमार, राजकुमार महतो, सचिन महतो, देव कुमार चटर्जी, गोरा चंद कंद, अंकित मंडल, मो जाकी परवेज, आयुष कुमार, आयुष खन्ना, आयुष कुमार, पवन कुमार, पीयूष कुमार गुप्ता, विशाल कुमार, रोहित कुमार, हर्षवर्धन सिंह, नीलेश कुमार, आयुष्मान राज, रोहित कुमार शर्मा, सुबोजीत चक्रवर्ती, शंकर, रोहित कुमार, समीर कुमार मंडल, निखिल कुमार, ओम प्रजापति, साहिल कुमार, विशाल मंडल, यूसुफ अंसारी, आदित्य शर्मा ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version