CM हेमंत सोरेन रामगढ़ उपचुनाव में UPA की जीत के लिए बनाएंगे रणनीति, सहयोगी दलों के साथ करने वाले हैं बैठक

एनडीए के घटक दल आजसू की ओर से सुनीता चौधरी उम्मीदवार बनायी गयी हैं. वह रामगढ़ के पूर्व विधायक व वर्तमान में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 12:07 PM

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव पर गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रणनीति बनायेंगे. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से बजरंगी महतो उम्मीदवार बनाये गये हैं. वह पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं. ममता देवी को सजा हो गयी थी, जिसके कारण उनकी सदस्यता रद्द हो गयी और वहां उपचुनाव हो रहा है.

दूसरी ओर एनडीए के घटक दल आजसू की ओर से सुनीता चौधरी उम्मीदवार बनायी गयी हैं. वह रामगढ़ के पूर्व विधायक व वर्तमान में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं. इस बार भाजपा और आजसू साथ मिल कर लड़ रहे हैं. इधर कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री से भी चुनाव प्रचार में चलने की अपील की गयी थी. इसी को लेकर मुख्यमंत्री बुधवार की शाम गठबंधन के सहयोगी दलों के तमाम प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं.

बैठक में रामगढ़ उपचुनाव का परिणाम अपने पक्ष में लाने पर रणनीति बनायी जायेगी. इसी बैठक में यह तय होगा कि सीएम स्वयं कब-कब और कहां-कहां सभा करेंगे. उनके साथ घटक दल के कौन-कौन लोग रहेंगे. बताया गया कि बुधवार के बाद सीएम का फोकस अब रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव पर ही होगा.

कांग्रेस के प्रत्याशी को समर्थन देगा वामदल

वामदलों ने संयुक्त रूप से बैठक कर रामगढ़ उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा किया है. माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), फारवर्ड ब्लाॅक, आरएसपी और मासस ने रामगढ़ उप चुनाव को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इस ऑनलाइन बैठक में बजरंग महतो को संयुक्त रूप से कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने पर सहमति बनी.

वामदलों ने अपने समर्थकों से इनके पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की है. बैठक में माकपा के प्रकाश विप्लव, भाकपा के महेंद्र पाठक, भाकपा माले के मनोज भक्त, फारवर्ड ब्लाॅक के मोफिज साहिल, मासस के हलधर महतो और आरएसपी के गणेश दीवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version