Ramgarh Crime: कुजू (रामगढ़), धनेश्वर: कुजू ओपी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर कुजू स्थित मछली मार्केट के निकट अपराधियों ने गोली मारकर एक कोयला व्यापारी को घायल कर दिया. घटना रविवार की शाम करीब सवा सात बजे की है. बाइक सवार अपराधियों ने 25 वर्षीय कोल व्यवसायी अनिल केसरी (पिता तपेश्वर केसरी उर्फ भोंदा केसरी) को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कुजू ओपी प्रभारी मो नौशाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने कार्यालय को सील कर दिया.
अपने कार्यालय में काम कर रहे थे अनिल केसरी
मेन रोड कुजू निवासी कोयला व्यापारी तपेश्वर केसरी उर्फ भोंदा केसरी के 25 वर्षीय पुत्र अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने कार्यालय में अपने सहयोगी संतोष केसरी, प्रदीप केसरी और मुकेश केसरी के साथ बैठकर कार्य कर रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे. इनमें एक अपराधी बाइक को चालू कर बाहर रहा, जबकि दूसरा अपराधी कार्यालय पहुंचा और पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. अनिल केसरी की कमर के नीचे गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अनिल को उठाकर रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया है.
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला
मौके पर पहुंचे मांडू सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, थाना प्रभारी रामप्रवेश पासवान, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने घटना की जानकारी लेते हुए सील कमरे को खोलकर सीसीटीवी कैमरा खंगाला. पुलिस ने छानबीन करते हुए अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 1 दिसंबर 2023 को ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला कारोबारी कल्याण पांडेय के कार्यालय के समक्ष गोलीबारी की गयी थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे.
ये भी पढ़ें: Ranchi Crime: पंडरा में 13 लाख की लूट और फायरिंग मामले में आठ अरेस्ट, अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे थे रुपए