Loading election data...

रामगढ़ उपायुक्त ने कार्यों को शीघ्र पूरा करने करने का दिया निर्देश

जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले में सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 8:00 AM

रामगढ़ : जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले में सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा दिये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए अब तक हुए कार्यों एवं कार्यों को पूरा करने में आ रही परेशानियों की जानकारी प्रतिनिधियों से ली.

उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को एजेंसी के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को अपने स्तर से कराये जा रहे कार्यों की भी सूचना जिला प्रशासन को देने को कहा. एसडीओ कीर्तिश्री जी ने सभी सीएसआर प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन द्वारा 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाये जा रहे बुक डोनेशन कैंप को सफल बनाने में पूर्ण योगदान देने को कहा.

बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला अभियंता जिला परिषद, एडीएफ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, टिस्को के महाप्रबंधक, पीवीयूएनएल के महाप्रबंधक, गेल इंडिया लिमिटेड रांची के महाप्रबंधक, इनलैंड पावर लिमिटेड रामगढ़ के महाप्रबंधक, गेल इंडिया लिमिटेड रांची के उप महाप्रबंधक, पीवीयूएनएल पतरातू के वरीय प्रबंधक, नोडल ऑफिसर सीएसआर बड़का सयाल सीसीएल, मांडू के सीडीपीओ, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर डीएमएफटी पीएमयू मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version