15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला का स्थापना दिवस पर मैराथन का आयोजन

जिला का स्थापना दिवस पर मैराथन का आयोजन

प्रतिनिधि, रामगढ़

रामगढ़ जिला के स्थापना दिवस पर केबी स्पोर्टिंग क्लब, मुर्रामकला के तत्वावधान में गुरुवार को मैराथन का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत केबी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश महतो ने हरी झंडी दिखा कर की. मैराथन टायर मोड़ से शुरू होकर मुर्रामकला के वन क्षेत्र होते हुए वापस टायर मोड़ चौक जाकर समाप्त हुई. केबी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश महतो ने कहा कि 12 सितंबर जिलावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. काफी संघर्ष के बाद 12 सितंबर 2007 को हजारीबाग जिला से अलग रामगढ़ जिला बना था. रामगढ़ जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसमें यहां के युवाओं की भी भागीदारी महत्वपूर्ण है. मैराथन का मुख्य उद्देश्य खेल, स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ खेलकूद को बढ़ावा देना है. मुखिया प्रयाग महतो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी खिलाड़ियों ने जिला का नाम रोशन किया है.

मैराथन में विजयी प्रतिभागी : इस दौड़ में बालक वर्ग में पवन कुमार गिरिडीह, निखिल कुमार रामगढ़, दीपक कुमार महतो हजारीबाग, जानकी कुमार देवघर, अनिल कुमार महतो सरना टोला रांची व बालिका वर्ग में खुशी कुमारी, ममता कुमारी, आइसा कुमारी, सुमन कुमारी, श्वेता कुमारी ने क्रमश : पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा व पांचवां स्थान हासिल किया. सभी विजेताओं को नकद, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौड़ को सफल आयोजन में गुड्डी देवी, भारती कुशवाहा, अनिल महतो, पवन कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, अंकित सिंह, समीर अयूबी, रमेश महतो, देव कुमार दीवान, प्रमोद कुमार, किशोर कुमार, सुरेंद्र महतो, देवचरण महतो, कौलेश्वर महतो, खिरोधर महतो, राहुल कुमार, रोहित महतो, कुणाल कुशवाहा, मनीष महतो, सूबेदार चौधरी, रूपेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें