रामगढ़ के पतरातू डैम का जलस्तर फिर बढ़ा तो दूसरा फाटक भी खोलना पड़ा, लोगों से की गयी ये अपील

रामगढ़ के पतरातू डैम का जलस्तर एक फिर बढ़ गया. जलस्तर को बनाए रखने के लिए डैम का एक और फाटक खोल दिया गया है. फाटक खोलने पूर्व अधिकारियों ने लोगों से कई जरूरी अपील की है.

By Sameer Oraon | August 24, 2024 2:34 PM
an image

अजय कुमार, रामगढ़ : लगातार बारिश के कारण रामगढ़ का पतरातू डैम भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. बीते कुछ दिनों में जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल पर है. जिसे यथावत बनाए रखने के लिए दो फाटक से जल निकासी का कार्य किया जा रहा है. तीन और 6 नंबर फाटक को तीन-तीन इंच खोलकर जल की निकासी की जा रहा है.

डैम का फाटक खोलने से पहले पीटीपीएस अधिकारियों ने लोगों को किया सतर्क

डैम के फाटक को खोले जाने से पूर्व पीटीपीएस अधिकारियों के द्वारा अनाउंसमेंट किया गया ताकि लोग सतर्क हो जाएं और नलकारी नदी के आसपास न जाएं. लोगों से अपील कर कहा गया कि वे किसी भी सूरत में नदी के करीब न जाएं. क्योंकि दो फाटक खुल जाने नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है. साथ ही ये भी कहा गया है कि वे अपने घर के जानवरों को भी उसके इर्द गिर्द न जाने दें.

बढ़ते जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

पीटीपीएस के अधिकारी बढ़ते जलस्तर पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. अधिकारियों ने दो फाटक खोलने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि एक फाटक से जल निकासी के बावजूद भी जलस्तर 1328 रेडियस लेवल को पार कर चुका था. जलस्तर को बनाए रखने के लिए ऐसा कदम उठाना जरूरी थी. उनका कहना है कि हम 24 घंटे जलस्तर पर निगरानी बनाए हुए हैं. जरूरत पड़ने हम आगे आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

पतरातू डैम की वजह से इन इलाकों होती है जलापूर्ति

आपको बता दें कि पतरातू डैम के माध्यम से सीसीएल, जेएसपीएल और पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी में जलापूर्ति की जाती है. इसकी क्षमता 1332 रेडियस लेवल है, लेकिन डैम पुराना होने के कारण इसकी क्षमता को 1329.05 किया गया है, ताकि डैम को किसी तरह की कोई नुकसान न हो. लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ जा रहा है. दो पहले भी जलस्तर बढ़ने के कारण ही डैम के एक फाटक को खोला गया था.

Also Read: Bharat Bandh 2024: रामगढ़ के भुरकुंडा कोयलांचल समेत पतरातू में भारत बंद असरदार, ठप रही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग

Exit mobile version