रामगढ़ के पतरातू डैम का खोला गया फाटक, अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील

रामगढ़ के पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से तीन नंबर फाटक को खोलकर जल की निकासी शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों ने लोगों से कहा कि वे नदी के आसपास न जाएं.

By Sameer Oraon | August 22, 2024 2:41 PM

पतरातू: रामगढ़ के पतरातू डैम में विभिन्न जल स्त्रोतों से लगातार पानी आ रहा है. जिसके कारण डैम के जलस्तर काफी बढ़ गया है. डैम का जल स्तर 1328 रेडियस लेवल पहुंचने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन नंबर फाटक को तीन इंच खोलकर जल निकासी शुरू कर दी है. फाटक खोले जाने से पहले पीटीपीएस प्रशासक द्वारा पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर नलकारी नदी के आसपास ना जाने की अपील की गयी.

लोगों से क्या अपील की गयी है

पीटीपीएस प्रशासक का कहना था कि फाटक खुलने के साथ नलकारी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है. ऐसे में लोग जानवरों को भी नदी के पास नहीं जाने दें. शेष परिसंपत्ति के प्रशासक ने इससे पहले जिला उपायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक अंचलाधिकारी, सीसीएल के अधिकारियों समेत तमाम जिले के अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गयी थी.

अधिकारियों ने लोगों को क्या महत्वपूर्ण जानकारी दी

पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के अधिकारी लगातार डैम पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक पतरातू डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल पर पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि डैम के एक फाटक को खोलकर जल की निकासी शुरू कर दी गयी है. साथ ही 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल डैम में विभिन्न स्रोतों से आ रहे पानी की रफ्तार कम है. अगर तेज बारिश होती है और जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होगी तो दूसरा फाटक भी खोला जा सकता है.

Also Read: Jharkhand News: नशे के खिलाफ रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर तस्कर को किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version