रामगढ़ : जमीन घेरने के लिए लगाये गये पिलर हटाये गये

कल हंगामे के बाद अंचल अधिकारी व पुलिस बल ने पिलर लगाने का कार्य रोक दिया था. पुलिस व अंचल अधिकारी के जाने के बाद पिलर लगाने का कार्य फिर प्रारंभ कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 6:12 AM

रामगढ़ : गोलपार मसजिद के समक्ष खाली पड़ी जमीन को घेरने के लिए लगाये गये सीमेंट के पिलर को हटा दिया गया. उक्त जमीन पर स्वास्थ्य उपकेंद्र व सामुदयिक भवन बना हुआ है. पूर्व में इस जमीन पर अनाज का गोदाम व एक स्कूल था. पूर्व में बना सरकारी कुआं भी इस जमीन पर अभी तक है, लेकिन कुछ लोग लगातार इस जमीन को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. वर्तमान में सरकार में शामिल एक दल की महिला नेत्री के नेतृत्व में जमीन घेरने का प्रयास हो रहा है. कल हंगामे के बाद अंचल अधिकारी व पुलिस बल ने पिलर लगाने का कार्य रोक दिया था. पुलिस व अंचल अधिकारी के जाने के बाद पिलर लगाने का कार्य पुन: प्रारंभ कर दिया गया था. बाद में शिकायत के बाद लगे पिलर को उखाड़ दिया गया.

आदिवासी महिलाओं ने बंद कराया ग्रोसरी मार्ट

हुरूमगढ़ा भुरकुंडा की आदिवासी महिलाओं ने शनिवार को जनता टॉकिज के समीप मेन रोड पर स्थित ग्रोसरी मार्ट नामक जेनरल स्टोर को बंद करा दिया. महिलाएं जमीन व मार्ट को अपना बता रही थीं. कह रही थीं कि यह 40 लाख की संपत्ति है, जिसे धोखे बाहरी लोगों ने हड़प लिया है. महिलाएं इतनी उग्र थीं कि मार्ट संचालक द्वारा पुलिस बुलाने के बाद भी शांत नहीं हुईं. पुलिस से भी उलझ गयीं. हाथ में ईंट-पत्थर लेकर महिलाओं ने मार्ट व बगल की दुकानों का शटर गिरवा दिया. बताया गया कि यह आदिवासी जमीन है. दिवंगत छोटेलाल मुर्मू के परिवार की मुनिया देवी ने इस मार्ट को एग्रीमेंट पर रामाधार को दिया है. अब मुर्मू के उसी गांव के गोतिया रिश्तेदार भी उस जमीन पर अपना दावा करने लगे हैं. इसी पक्ष की महिलाओं ने हंगामा कर मार्ट को बंद कराया है.

Also Read: दुमका : रामगढ़ बाजार व धोबा में गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों को दिया आमंत्रण

Next Article

Exit mobile version