रामगढ़ : अपहरण कर एक व्यक्ति की हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले ही रामगढ़ पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए अपराधियों में राहुल कुमार सिंह, विक्की राम और कार का चालक शाहिद अंसारी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि एक कार पर सवार तीन अपराधी एक शख्स की हत्या करने के लिए उसे अगवा कर पतरातू की ओर से जा रहे हैं. एक दल बनाकर छापामारी की गयी और पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को बरामद कर लिया. उसके बयान पर मामला दर्ज कर तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.
इन अपराधियों में भुरकुंडा निवासी, राहुल कुमार, विक्की राम (25 वर्ष) और साहिद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने पुलिस के सामने बयान में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. विक्की कुमार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. इन तीनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इसने पास से हथियार के अलावा मोबाइल और अपराध के लिए इस्तेमाल कार भी बरामद किया है.
छापामारी दल में थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, मयंक प्रसाद, मराद हसन, गिरीश प्रसाद महतो, धनोज कुमार और देवलाल मुर्मू शामिल थे.