23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramgarh Vidhan Sabha: रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस के बीच होता रहा है मुकाबला

Ramgarh Vidhan Sabha: रामगढ़ झारखंड राज्य के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है. रामगढ़ विधानसभा हजारीबाग संसदीय सीट के 5 विधानसभा क्षेत्रों में एक है.

Ramgarh Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024| रामगढ़ विधानसभा झारखंड राज्य के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है. यह सामान्य श्रेणी की सीट है. रामगढ़ जिले में स्थित रामगढ़ विधानसभा सीट हजारीबाग संसदीय सीट के 5 विधानसभा क्षेत्रों में एक है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 352643 (3 लाख 52 हजार 643) है. इसमें 179840 (1 लाख 79 हजार 840) पुरुष और 172803 (1 लाख 72 हजार 803) महिला हैं. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई थर्ड जेंडर वोटर नहीं है.

2019 में कांग्रेस और आजसू के बीच मुकाबले में ममता ने मारी बाजी

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला हुआ. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं ममता देवी ने आजसू के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को पराजित कर दिया. ममता देवी को 99944 (44.90 प्रतिशत) वोट मिले, जबकि सुनीता चौधरी को 71226 (31.86 प्रतिशत) मतदाताओं का समर्थन मिला था. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 313312 मतदाता थे, जिसमें 223577 यानी 71.36 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2014 में लगातार तीसरी बार जीते आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी

रामगढ़ विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए चुनाव में आजसू के टिकट पर चंद्र प्रकाश चौधरी चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने जीत भी दर्ज की. उन्हें कुल 98987 (49.06 प्रतिशत) वोट मिले. दूसरे स्थान पर कांग्रेस शहजादा अनवर रहे थे. शहजादा को 45169 (22.39 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल 18 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. इस क्षेत्र में उस समय कुल 285285 मतदाता थे, जिसमें से 201750 यानी 70.72 प्रतिशत ने मतदान में हिस्सा लिया था.

2009 में शहजादा अनवर को हराकर विधायक बने चंद्र प्रकाश चौधरी

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा सीट पर सुदेश कुमार महतो की पार्टी आजसू की कांग्रेस से टक्कर हुई. आजसू से चंद्र प्रकाश चौधरी मैदान में ताल ठोंक रहे थे, तो कांग्रेस से शहजादा अनवर को मैदान में उतारा था. आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने को 61947 (39.64%) व कांग्रेस के शहजादा अनवर को 36472 (23.34%) वोट मिलें. व आजसू विजेता रही. इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 231188 थी, जिसमें से 156272 (67.60%) लोगों ने मतदान में भाग लिया.

2005 में चंद्र प्रकाश ने सीपीआई से की नादरा बेगम को हराया

वर्ष 2005 में हुए पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में आजसू और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के बीच मुकाबला हुआ. आजसू की ओर से चंद्र प्रकाश चौधरी ने नामांकन दाखिल किया, तो CPI ने नादरा बेगम को मैदान में उतारा. चंद्र प्रकाश चौधरी 51249 वोट पाकर रामगढ़ के विधायक चुने गए. नादरा बेगम दूसरे नंबर पर रहीं. उनको 28970 वोट मिले. इस वर्ष कुल 151233 लोगों ने 12 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया था.

Also Read

हरियाणा के बाद अब BJP झारखंड में दिखायेगी दमखम, JMM कर रहा जोरदार काउंटर तो कांग्रेस है सुस्त

कोल्हान से BJP के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ, सरायकेला से चंपाई और घाटशिला से बाबूलाल के नाम फाइनल

JMM ने BJP के ‘मिला क्या’ कैंपेन के बदले शुरू किया ‘कब दोगे’ अभियान, सभी शहरों में लगाये गये पोस्टर

Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला

Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें