Loading election data...

रामशोभा कॉलेज में सेल्फ डिफेंस पर कार्यशाला

रामशोभा कॉलेज में सेल्फ डिफेंस पर कार्यशाला

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:26 PM
an image

22आर : सेल्फ डिफेंस सीखतीं छात्राएं.

रामगढ़. बनखेता चुटूपालू स्थित रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सेल्फ डिफेंस पर दो दिवसीय वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर ज्योति वालिया, बीएसएफ के हेड कांस्टेबल गुलजार अहमद, सीनियर कांस्टेबल पाटिल गणेश, कांस्टेबल महेश सोनेवने ने कार्यक्रम की शुरुआत की. वर्कशॉप के पहले दिन शुक्रवार को एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अभिषेक कुमार पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया. सीनियर कांस्टेबल पाटिल गणेश ने विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस के अलग -अलग तकनीक की जानकारी दी. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर ज्योति वालिया ने कहा कि सेल्फ डिफेंस का अर्थ स्वयं की रक्षा करने से है. महाविद्यालय के शारीरिक प्रशिक्षक दिनेश के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version