अभिकर्ता से रंगदारी मांगने वाला पांडेय गिरोह का आरोपी गिरफ्तार, जेल
अभिकर्ता से रंगदारी मांगने वाला पांडेय गिरोह का आरोपी गिरफ्तार, जेल
प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)
गिद्दी पुलिस ने गिद्दी विद्यालय में निर्माण कार्य करा रहे अभिकर्ता को धमकी देने व रंगदारी मांगने के आरोप में गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी के आनंद कुमार तुरी को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया. गिद्दी पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि आनंद कुमार तुरी पांडेय गिरोह के लिए रंगदारी वसूलने का काम करता है. आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, गिद्दी में जुलाई माह में अभिकर्ता को धमकी देने व रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कर ली है. धमकी देने में उसने जिस मोबाइल का उपयोग किया है, उसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उसके गिरोह में गिद्दी व भुरकुंडा थाना क्षेत्र के पांच-छह लोग शामिल हैं. आनंद कुमार तुरी के गिरोह में शामिल लोग गिद्दी, भुरकुंडा, रामगढ़, पतरातू, बड़कागांव, केरेडारी में रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. गिद्दी थाना क्षेत्र में कई जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है, वहां से भी इस गिरोह के लोगों ने रंगदारी की वसूली की है. गिद्दी पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अभिकर्ता को धमकी देने के बाद गिरोह के लोग उन पर लगातार दबाव बना रहे थे. गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. आनंद तुरी को गिरफ्तार करने में गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, रथु उरांव, अनिल सिंह, मोहन कुमार व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है