लेवी व रंगदारी की मांग पर अंकुश लगायें : डीआइजी

लेवी व रंगदारी की मांग पर अंकुश लगायें : डीआइजी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 11:18 PM

रामगढ़. हजारीबाग डीआइजी संजीव कुमार ने बुधवार को रामगढ़ परिसदन में संगठित अपराधिक गिरोह की घटनाओं की समीक्षा की. डीआइजी ने संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों द्वारा कोल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर, विकास कार्यों में लगी कंपनियों के संचालकों एवं संवेदकों से की जा रही लेवी व रंगदारी की मांग पर अंकुश लगाने, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने, कोल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर, विकास कार्यों में लगी कंपनियों के संचालकों व संवेदकों के साथ बैठक करने को कहा है. थाना व ओपी प्रभारी से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक के मोबाइल नंबर सभी को उपलब्ध कराने, किसी प्रकार की धमकी या अन्य कोई सूचना मिलने पर अविलंब पुलिस को इसकी जानकारी देने को कहा. इससे पूर्व, परिचारी प्रवर मंटु यादव ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी, रामगढ़ के सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version