रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
गोला. गोला प्रखंड के डीएबी पब्लिक स्कूल, बरलंगा में शनिवार को सावन माह के अवसर पर रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कक्षा दो से दसवीं तक की छात्राएं शामिल हुई. छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. निदेशक सुरेंद्रनाथ महतो ने कहा कि सावन को पवित्र महीना माना जाता है. इस मौसम में मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है. प्रतियोगिता में छात्रा ज्योति कुमारी, अंशु प्रिया, अपर्णा, अदिति गुप्ता, अनुष्का प्रिया व मेहंदी में पलक कुमारी, अलीशा रानी, सपना, इशिका गुप्ता व अंजलि कुमारी ने आकर्षक मेहंदी लगायी. मौके पर प्रधानाध्यापक संजीव महतो, दीपू देवी, राखी कुमारी, संजीव महतो, रूपम कुमार, आशीष सिंह, शीला कुमारी, लीना कुमारी, केतकी महतो, माया कुमारी, शांति कुमारी, उमा कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, स्नेहलता महतो, केदार महतो, भुदेव महतो, चंद्रशेखर महतो, रमेश महतो, विश्वनाथ महतो एवं केबी सहाय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है