दो माह से नहीं मिला राशन, महिलाओं ने किया हंगामा
दो माह से नहीं मिला राशन, महिलाओं ने किया हंगामा
कुजू. हेसागढ़ा में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान में पिछले दो माह से बोंगाहारा की महिलाओं को राशन नहीं मिलने पर रोष है. इससे महिलाएं परेशान हैं. महिला लाभुकों ने मांडू प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि महिलाओं को पीडीएस संचालक दीपक द्वारा दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है. जब हमलोग दुकान में राशन लेने के लिए पहुंचते हैं, तो वह भगा देते हैं. कुजू आवास जाकर राशन वितरण नहीं करने के संबंध में पूछताछ करने पर गाली -गलौज की. महिलाओं ने प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से राशन दिलाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में अनिता देवी, गुड़िया देवी, किरण देवी, मीना देवी, लीला देवी, विमला, जीरवा देवी, सारो देवी, धमनी देवी, ललिता देवी, शांति देवी, श्रुति देवी, सरवरी देवी, मंगरी देवी, सुकरो देवी, गीता देवी, बबीता देवी, बसंती देवी, करमी देवी, प्यासो देवी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है