Jharkhand news, Ramgarh news : गोला (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के मगनपुर में सोमवार (13 जुलाई, 2020) को अहले सुबह बारिश से रिजवान अंसारी का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. जिसमें दबने से 3 वर्ष का एक बच्चा सहित 6 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में किया गया.
बताया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे. इस बीच अचानक सुबह लगभग पांच बजे कच्चा मकान भर-भराकर गिर गयी. मकान के गिरने से उसके मलबे में बच्चा अफान रजा के अलावा शबाना खातून, रेहाना नाज, वसीर अहमद, सहीना प्रवीण, सादिक रजा दब कर घायल हो गये.
बारिश के कारण कच्चे मकान के गिरने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे. तत्काल मलबे से बच्चा सहित अन्य लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित सूचना गोला सीओ को दी है.
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सागीर अहमद ने सीओ से मिलकर मुआवजा एवं पीएम आवास देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कच्चे मकान में परिवार के सदस्य रहते थे, जो बारिश से ध्वस्त हो गया. इससे इस परिवार के समक्ष रहने को लेकर विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
दूसरी ओर, सोमवार को राज्य के अधिकांश जिलों में जमकर बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ. भारी बारिश और वज्रपात के कारण राज्य में करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके तहत रांची में 2 लोगों की मौत हुई, वहीं खूंटी, गिरिडीह और धनबाद जिले में 1-1 व्यक्ति के वज्रपात गिरने से मौत हुई है.
Posted By : Samir ranjan.