रैयत विस्थापित मोर्चा ने किया प्रदर्शन
रैयत विस्थापित मोर्चा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को उरीमारी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
26बीएचयू0009 में प्रदर्शन करते लोग, 26बीएचयू0010-वार्ता में शामिल लोग. उरीमारी. रैयत विस्थापित मोर्चा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को उरीमारी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सीसीएल प्रबंधन, आशीर्वाद कंपनी व मोर्चा बीच वार्ता हुई. वार्ता में मोर्चा ने रोजगार व जमीन के बदले नौकरी समेत पूर्व में सौंपे गये पांच सूत्री मांगों को रखा. जिसमें आशीर्वाद कंपनी में ग्राम पोटंगा के 12 टोला के सभी बेरोजगार विस्थापितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने, भुरकुंडवा व रस्काटोला के विस्थापित ग्रामीणों के लिए नदी व शमशान घाट आने-जाने का मार्ग बनाने, खाता नंबर 78 की भूमि के एवज में नौकरी व मुआवजा देने, विस्थापितों को बैठने के लिए शेड बनाने, पोटंगा टोला गंधौनिया में दो चबुतरा का निर्माण कराने, क्लब घर की मरम्मत कराने, गंधौनिया के चारों ओर बाउंड्री बनाने की मांग की की गयी थी. चर्चा के बाद पीओ दिलीप कुमार व आर्शीवाद कंपनी के मैनेजर दिवाकर प्रसाद ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. वार्ता में इएंडएम एमपी गुप्ता, एलएंडआर नीतीश कुमार, इंजीनियर चंदन कुमार, मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज बेसरा, क्षेत्रीय सचिव मोहन सोरेन, विस्थापित नेता संजय करमाली, अध्यक्ष जूरा सोरेन, शाखा सचिव बिनोद हेंब्रम, शाखा उपाध्यक्ष राजकुमार हेंब्रम, उपमुखिया रवींद्र सोरेन, सह संगठन मंत्री साहेबराम बेसरा, अजय करमाली, पंकज हेंब्रम, आनंद बेसरा, मनोज उरांव, नरेश बेसरा, नरेश हांसदा, सुरेश टुडू, प्रदीप बेसरा, जुगल सोरेन उपस्थित थे. इधर, विस्थापित नेता संजय करमाली ने कहा कि यदि प्रबंधन ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो कंपनी का कामकाज ठप कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है