रामगढ़ : ड्रग्स की गलत सूचना मिलने पर पुलिस ने शिक्षिका के घर मारा छापा, गुस्साए ग्रामीणों ने काटा बवाल

रजरप्पा में एक शिक्षिका के घर में पुलिस ने ड्रग्स की गलत खबर मिलने पर छापा मार दिया. पुलिस को उनके घर से कुछ नहीं मिला. लेकिन उसके बाद छापेमारी की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाने में जाकर हंगामा किया.

By Kunal Kishore | September 3, 2024 11:25 PM
an image

रामगढ़, सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार: रजरप्पा पुलिस ने चितरपुर काली चौक स्थित शिक्षिका के घर में मंगलवार दोपहर को ड्रग्स की सूचना पर छापामारी की लेकिन पुलिस को घर से कुछ नहीं मिला. पुलिस बैरंग वापस लौट गयी. उधर, घर में कुछ नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और संध्या में बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुंच कर इसका विरोध किया. साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शिक्षिका ने कहा घर में थी अकेली

इस मामले में शिक्षिका ने बताया कि मैं घर पर अकेली थी. इस बीच थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय समेत कई पुलिस कर्मी जबरन घर का दरवाजा खुलवा कर घुस गए. पुलिसकर्मी घर के एक-एक कोने में छापामारी की. घर के ड्रावर, अलमीरा सहित कई जगहों में पुलिस ने तलाशी ली. लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. शिक्षिका ने बताया कि मैं घर पर अकेली थी. लेकिन पुलिस के साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दलालों के चक्कर में पड़कर पुलिस कार्रवाई करती है.

पुलिस ने नियमों को ताक में रख कर की छापेमारी

उधर, इस मामले में शिक्षिका के पक्ष में थाना पहुंचे वकील रोहित प्रकाश ने कहा कि पुलिस अगर ड्रग्स के मामले में छापामारी करने गयी थी, तो उन्हें दंडाधिकारी की उपस्थिति में छापामारी करनी चाहिए. पुलिस ने नियमों को ताक में रखकर कार्रवाई की है. पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में रीट दायर किया जायेगा.

क्या कहते है थाना प्रभारी

थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि मंगलवार को रामगढ़ में चितरपुर निवासी दुखू साव को पुलिस ने संदिग्ध वस्तु के साथ गिरफ्तार किया. इसने पुलिस को बयान दिया की चितरपुर निवासी एक व्यक्ति के घर में लगभग 350 सिरिंज है. इस सिरिंज से ड्रग्स को शरीर में इंजेक्ट किया जाता है. गिरफ्तार दुखू ने पुलिस को यह भी बताया कि शिक्षिका का पति उसका दोस्त है. कभी-कभी फंडिंग भी करता है. उसी ने शिक्षिका के पति का नाम और नंबर पुलिस को दिया था. इसके बाद पुलिस छापामारी करने गयी थी. हालांकि यहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि दुखु पर पूर्व से मामला दर्ज है. झूठा बयान देने पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Crime News: जादूगोड़ा में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट


Exit mobile version