Loading election data...

Road Accident In Jharkhand: रामगढ़ में सड़क हादसा, रांची के तीन लोगों की मौत, एक का रिम्स में चल रहा इलाज

Road Accident In Jharkhand: रामगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में रांची के तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक का इलाज रिम्स में चल रहा है. तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गयी थी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

By Guru Swarup Mishra | August 17, 2024 5:41 PM
an image

Road Accident In Jharkhand: भुरकुंडा (रामगढ़), कुमार आलोक– रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र के गेगदा के निकट पतरातू-रामगढ़ फोरलेन पर सड़क हादसे में रांची के तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी थी. इससे ड्राइवर समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

क्रेटा कार कैसे अनियंत्रित हो गयी?

रांची के धुर्वा इलाके से सफेद रंग की क्रेटा कार (JH 01 CS 3810) से चार लोग पिठौरिया के रास्ते रामगढ़ की ओर जा रहे थे. शुक्रवार की रात लगभग 12:00 बजे गेगदा (कटहल टोला) के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गयी और आम के पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

सड़क हादसे में कितने लोगों की हो गयी मौत?

सड़क हादसे में कार में सवार चालक मनीष कुमार (38 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पहुंची बासल पुलिस ने सभी को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक घायल शुभम (28 वर्ष) पिता सुरेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया. अन्य दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स भेजा गया. पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स ने बताया कि रिम्स जाने के क्रम में एक घायल मोइउद्दीन उर्फ भोला की मौत की सूचना मिली है, जबकि घायल मृत्युंजय (27 वर्ष) पिता प्रकाश सिंह को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

रामगढ़ में कहां के लोग हुए सड़क हादसे के शिकार?

सड़क हादसे में मृत और घायल सभी रांची के धुर्वा के बताए जा रहे हैं. बासल थाने की पुलिस ने दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना लाया गया है.

Also Read: Road Accident: रांची में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर

Also Read: Jharkhand News: गिरिडीह में ट्रक की स्पीड ने छीन ली 2 परिवारों की खुशियां

Exit mobile version