Road Accident: रामगढ़ में सोहराय मना रहे लोगों को बोलेरो ने रौंदा, 4 की मौत, आधा दर्जन घायल
Road Accident : रामगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला-रजरप्पा मार्ग जाम कर दिया.
Road Accident, राजकुमार(गोला) : गोला-रजरप्पा मार्ग के पिपराजारा गांव में सोहराय पर्व मना रहे लोगों को बोलेरो ने रौंद दिया. इस दुर्घटना के बाद चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है.
पर्व में नाचने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात गांव के लोग सोहराय पर्व मना रहे थे. जहां लोग नाच गान कर रहे थे. इस बीच रजरप्पा की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो (जेएच 01बीजी-4500) ने सभी को रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा गयी. जिससे पिपराजारा बंदा निवासी बिलासी देवी (22 वर्ष) पति महेंद्र मांझी और इसके डेढ़ वर्षीय पुत्र निरंजन मांझी, मुनिया देवी (45 वर्ष) पति धुमा मांझी, रोशनी कुमारी (12 वर्ष) पिता संजय मांझी की मौत हो गयी. जबकि हेमंती कुमारी (12 वर्ष), ठाकुर मनी देवी (50 वर्ष), उर्मिला देवी (40 वर्ष), रूपाली कुमारी (12 वर्ष), पार्वती देवी (40 वर्ष), लीला देवी (18 वर्ष) एवं बोलेरो चालक राहुल बेदिया (30 वर्ष) घायल हो गये.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर गोला-रजरप्पा मार्ग को जाम कर दिया. घटनास्थल पर गोला थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, बीडीओ सीओ एवं रजरप्पा थाना प्रभारी पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए है.
Also Read: पहले फेज के चुनाव के इस प्रत्याशी की सालाना कमाई सबसे ज्यादा, यह उम्मीदवार सबसे ‘गरीब’