19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के रामगढ़ की चुटूपालू घाटी में वाहनों की टक्कर में एक की मौत, दर्जनभर लोग घायल, रांची-पटना हाइवे घंटों जाम

झारखंड के रामगढ़ जिले की चुटूपालू घाटी में शनिवार को सड़क हादसा हो गया. वाहनों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. दर्जनभर लोग घायल हो गए. चार लोग रिम्स रेफर किए गए हैं. रांची-पटना हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा.

रामगढ़: रांची-पटना मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र की चुटूपालू घाटी में शनिवार की सुबह 10:30 बजे आठ वाहनों की टक्कर में एक की मौत हो गयी, जबकि दुर्घटना में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. इनमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर, सड़क हादसे के कारण रांची-पटना हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा. आवागमन काफी देर प्रभावित रहा.

ट्रक ने छह वाहनों में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार रांची-रामगढ़ फोरलेन पर ललकी घाटी में सुबह करीब 8.00 बजे एक हाइड्रा और हाइवा में टक्कर हो गयी. इसमें हाइवा का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. इसके ठीक बाद उसी स्थान पर सुबह करीब 10:30 बजे ब्रेक फेल पाइप लदे एक एलपी ट्रक ने छह वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें एक शाइन मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति की मौत हो गयी है. इसका नाम पता नहीं चल पाया है, वहीं ब्रेक फेल ट्रक ने हेमकुंठ बस को भी अपनी चपेट में ले लिया और बस डिवाइडर से टकरा पलट गयी. इससे बस में सवार लगभग आठ लोग घायल हो गए.

गंभीर रूप से घायल चार लोग रिम्स रेफर
ब्रेक फेल ट्रक ने एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक बोलेरो को अपनी चपेट में लेते हुए चट्टान से जाकर टकरा गया. इन दुर्घटनाओं में लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार और रामगढ़ थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Also Read: रामगढ़ में हाइड्रा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, शव को नोंचते रहे कुत्ते

हादसे के बाद रांची-रामगढ़ मार्ग पर लगा जाम
दुर्घटना के बाद रांची-रामगढ़ मार्ग पर जाम लग गया. लंबा जाम लगने के बाद रामगढ़ के प्रशिक्षु डीएसपी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे हटवाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करवायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें