विद्यार्थियों ने दिया सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश
विद्यार्थियों ने दिया सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के एपेक्स पब्लिक स्कूल मारंगमरचा एवं जिला परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभातफेरी निकाली. कार्यक्रम का उद्घाटन मोटर वाहन निरीक्षक मोनू मृणाल एवं विशिष्ट अतिथि निरीक्षक विपुल, विकास कुमार ने किया. निरीक्षक श्री मृणाल ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन सख्ती से करें. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है. विद्यार्थियों ने चितरपुर ओवरब्रिज से लेकर रजरप्पा मोड़ पेट्रोल पंप तक प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया. सड़क सुरक्षा को अपनाने और कीमती जीवन बचाने का संदेश दिया. बच्चों ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा से संबंधित नारे लगाये. मौके पर विपिन कुमार, संतोष कुमार महतो, निदेशक भागीरथ कुमार, अरविंद कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है