उरीमारी रोड सेल में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
उरीमारी रोड सेल में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Ramgarh-landmark-1-1024x683.jpg)
उरीमारी. उरीमारी कांटा घर के समीप उरीमारी रोड सेल दंगल मजदूरों की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता विश्वनाथ मांझी ने की. बैठक में रोड सेल के मजदूरों ने कहा कि हमलोगों के रोजगार का एकमात्र साधन रोड सेल है. हमलोग यहां के विस्थापित हैं. हमारी जमीन सीसीएल की खदानों में चली गयी है. गाड़ी भरने के बाद हमलोगों को लोडिंग का पैसा मिलता है. हमलोग किसी को कोई कमीशन नहीं देते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग रोड सेल को परेशान करने का प्रयास कर रहे हैं. इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. रोड सेल को हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से चला रहे हैं. संचालन दशाराम हेंब्रम ने किया. बैठक में मुखिया चरका करमाली, पंसस गीता देवी, कानू मरांडी, आनंद टुडू, राजन कुमार, आर्यन हेंब्रम, देवा हेंब्रम, सुनील कुमार, उमेश हेंब्रम, शिवलाल किस्कू, रमेश मांझी, उमेश प्रजापति, अमित किस्कू,मनीष हेंब्रम, राकेश किस्कू, तेतरी देवी, फूलमुनी देवी, फूलमति किस्कू, तालो देवी, सुकुरमुनी देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है