शिवनगर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रुद्र महायज्ञ

बीटीटीआइ रिवर साइड शिवनगर कॉलोनी में शनिवार से कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय रूद महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:53 PM

20बीएचयू0007-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु, 20बीएचयू0008-यज्ञ मंडप का उद्घाटन करते जीएम. भुरकुंडा. बीटीटीआइ रिवर साइड शिवनगर कॉलोनी में शनिवार से कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय रूद महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू हुआ. गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. कलश यात्रा शिवनगर दुंदूवा, बुधबाजार, झा मेडिकल चौक होते हुए दोमुहानी दामोदर नदी पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना करते हुए कलश में जल भरा गया. वापस पहुंचकर कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. पंचांग पूजन, प्रवेश पूजन व मंडप पूजन के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा शुरू हो गयी. बनारस से आये पंडित सुनील पाठक की देखरेख में यज्ञ का संचालन हो रहा है. यज्ञ में मुख्य यजमान सुरेश महतो, शंभु ठाकुर, अविनाश महतो व महेश साव सपत्नीक शामिल हुए. रविवार को नगर भ्रमण व सोमवार को शिव-पार्वती विवाह अनुष्ठान संपन्न होगा. 24 अप्रैल को यज्ञ का समापन होगा. 25 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जायेगा. कलश यात्रा में शामिल भारतीय जनतंत्र मोर्चा की केंद्रीय महासचिव निशि पांडेय ने कहा कि लोगों को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. धार्मिक कार्यों से माहौल धार्मिक बनता है. मन को शांति मिलती है. कलश यात्रा में जीएम अजय सिंह, रमाशंकर पांडेय, मनोज राम, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, बादल पासवान, नागेंद्र पंडित, श्याम सिंह, रंजीत मालाकार, रामजी ठाकुर, सनोज, रेशमी देवी, सानू देवी, किरण सिंह, सुनीता देवी, आशा देवी, रीता देवी, पिंकी देवी, शोभा देवी, पार्वती देवी, शंकुतला देवी, सरस्वती देवी, प्रशांत कुमार सिन्हा, बबलू कुमार शामिल थे. यज्ञ की सफलता में अध्यक्ष कमलेश कुमार, उपाध्यक्ष सूरज पांडेय, सूरज, संजय कुमार, सचिव हिमांशु, सुबोध, आकाश पांडेय, सह सचिव श्याम शाह, पिंकू लाल, मनीष, कोषाध्यक्ष धोनोज यादव, सह कोषाध्यक्ष कुणाल सिंह, मीडिया प्रभारी मनोरंजन पांडेय सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version