26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा में 80 श्रमवीर व श्रम देवता को किया गया सम्मानित

श्रम देवता को किया गया सम्मानित

रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के वेश वर्क शॉप में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक विनोद कुमार व विशिष्ट अतिथि पीओ यूएन प्रसाद शामिल हुए. इस दौरान अप्रैल के प्रथम सप्ताह में अपनी ड्यूटी व ड्यूटी के अलावा श्रमदान कर सीसीएल रजरप्पा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई श्रमवीर व श्रम देवताओं को महाप्रबंधक प्रशस्ति पत्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया. महाप्रबंधक ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीसीएल मुख्यालय द्वारा रजरप्पा क्षेत्र को 20 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. इसमें अप्रैल में 1.25 लाख टन कोयला उत्पादन करना है. पहला सप्ताह में अब तक 19 हजार 392 टन कोयला उत्पादन किया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कामगारों को 44 सौ टन प्रतिदिन कोयला उत्पादन करना होगा. उन्होंने सभी कामगारों से श्रमदान अभियान को जारी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यालय द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है, उसे हासिल करने में सभी कामगारों के मेहनत के अलावा श्रमदान महत्वपूर्ण साबित होगा. इस दौरान अब्दुल शाहिद, अमृत मुंडा, सुरेश मुंडा, सूरज कुमार, खेलाराम महतो, मंजीत कुमार, सीमत राम मांझी, अब्बास अंसारी, बिपिन कुमार, चैता महतो, जयलाल तुरी, लालेश्वर, जग्गू महतो, अब्दुल रजक, राजेन्द्र तांती, टिकेश्वर महतो, रमेश मिस्त्री, गुलजार अंसारी, संत राम, शंकर मुंडा, बीके मांझी सहित 80 श्रमवीर व श्रम देवता को सम्मानित किया गया. मौके पर एसओएक्स शंभु रजक, प्रोजेक्ट इंजीनियर दिग्विजय, मैनेजर ए. मलिक, सेफ्टी ऑफिसर चंद्रशेखर आजाद, हाजिरी बाबू चितरंजन दास चौधरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें