संवैधानिक अधिकार के साथ अपने कर्तव्यों को भी समझें

संवैधानिक अधिकार के साथ अपने कर्तव्यों को भी समझें

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:02 PM

भुरकुंडा. छात्रों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मंगलवार को श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों को संविधान का निष्ठा से पालन करने की शपथ दिलायी गयी. शिक्षकों ने संविधान के महत्व व लोकतांत्रिक व्यवस्था में भारतीय संविधान की विशेषताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया. सभी लोगों से जनसाधारण में भी संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही. शिक्षिका साधना सिन्हा ने बताया कि बाबा साहब संविधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष थे. स्कूल के प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि हम संविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकारों की बात अक्सर करते हैं, लेकिन अपने कर्तव्य का पालन करने से कतराते हैं. प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करे, तभी हमारे अधिकार भी सुरक्षित रह सकते हैं. इस अवसर पर निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version