रामगढ़. हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ सर्किट हाउस के सभागार में एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी, धनबाद, रांची और हजारीबाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स और सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदारों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में क्षेत्र के विकास और सड़क सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में सांसद ने बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य की प्रगति और इसे समय पर पूरा करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. रांची-बोकारो-धनबाद फोर लेन परियोजना की वर्तमान स्थिति और इसकी गति को और तेज करने पर चर्चा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चिन्हित ब्लैक स्थल चुटूपालू घाटी, चौपारण की दुर्वा-भलुआ घाटी और यूपी मोड़ जैसे खतरनाक स्थलों पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस और त्वरित उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. चौपारण चोरदाहा और गोरहर में सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने, चौपारण में जाम और जलभराव की समस्या, फ्लाइओवर की कमी के कारण रोजाना होने वाले ट्रैफिक जाम का स्थायी समाधान, बारिश के दौरान पानी भरने से घरों में पानी घुसने की समस्या पर विशेष ध्यान देने काे कहा. बरकट्ठा में फ्लाइओवर निर्माण परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया. चंदवारा प्रखंड में फुटओवर ब्रिज का निर्माण स्थानीय जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए शीघ्र आरंभ करने को कहा. चरही की मुख्य सड़क पर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए आवश्यक कार्ययोजना पर चर्चा की गयी. बैठक में रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सड़क निर्माण में गोला के जांगी और महलीडीह के ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सर्विस रोड और अलगडीहा और रायपुरा के ग्रामीणों के लिए अंडरपास को चौड़ा करने और कुल्ही में अंडरपास का चौड़ा करने की बात को रखा गया. सांसद ने एनएचएआइ के पदाधिकारियों को इस विषय पर प्रस्ताव मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, एनएचआइ धनबाद के परियोजना निदेशक धीरज भारती, रांची की परियोजना निदेशक एकता कुमारी, निर्माण कंपनी के उमाशंकर सिन्हा, एसबी सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है