Loading election data...

भुरकुंडा में आठ घंटे के बाद खत्म हुआ सड़क जाम

भुरकुंडा में आठ घंटे के बाद खत्म हुआ सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:33 PM

भुरकुंडा. भुरकुंडा-सौंदा डी मार्ग पर हाथीदाड़ी खदान के समीप शनिवार शाम को स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम मध्य रात्रि करीब आठ घंटे बाद समाप्त हुआ. लोगों ने हाइवा की चपेट में आकर घायल स्थानीय युवक राजा राम (25) की मौत के बाद उसके शव के साथ सड़क को जाम कर दिया था. जाम के कारण इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा. कोयला ट्रांसपोर्टिंग भी ठप रही. लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. रात करीब 12 बजे सीसीएल अधिकारियों व स्थानीय नेताओं की वार्ता हुई. इसके बाद सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एनके सिंह ने बरका-सयाल जीएम की ओर से मृतक के परिजन को नकद 40 हजार रुपये दिया. स्थानीय नेताओं ने पतरातू सीओ मनोज चौरसिया से मोबाइल पर बात कर हरसंभव सरकारी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम को समाप्त कर दिया. धक्का मार कर फरार हुए हाइवा के खिलाफ भी भुरकुंडा ओपी में मामला दर्ज कराने की बात कही गयी. मालूम हो कि शुक्रवार की रात बाइक सवार राजा राम व उसके साथी को उक्त खदान के समीप हाइवा टक्कर मार कर फरार हो गया था. घायल राजा राम की मौत रिम्स में हो गयी थी. पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार को लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया था. वार्ता में मृतक का भाई दिलीप राम, मनोज कुमार, सोनी कुमारी के अलावा भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान, योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, अनूप पाठक, अमरेश सिंह, शत्रुघ्न राम, दीपक राम, मुन्ना राम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version