11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच तक नहीं खुला सेल, तो सात से होगा चक्का जाम

पांच तक नहीं खुला सेल, तो सात से होगा चक्का जाम

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को लोवर सिमाना खदान के समीप बैठक की. बैठक की अध्यक्षता गिरधारी गोप ने की. बैठक में रोड सेल के मामले में सीसीएल प्रबंधन के ढुलमुल रवैये की निंदा की गयी. कहा गया कि स्थानीय सीसीएल प्रबंधन की ढुलमुल नीति के कारण ही अभी तक रोड सेल चालू नहीं हो सका है. कहा गया कि रोड सेल समिति सभी वंचित विस्थापितों व प्रभावितों को रोड सेल से जोड़ना चाहती है, लेकिन कुछ विस्थापित 40 वर्षों से चली आ रही रोड सेल व्यवस्था को ध्वस्त कर अपनी नयी व्यवस्था चाहते हैं. इसे समिति कभी स्वीकार नहीं करेगी. रोड सेल को बाधित करने वाले लोगों के पास मजदूरों का कोई आधार नहीं है. पिछले 10 वर्षों से पेलोडर मशीन आने के बाद भी मजदूरों को वही मजदूरी देने का काम रोड सेल समिति करते आ रही है. आगे भी इसी व्यवस्था को जारी रखा जायेगा, क्योंकि रोड सेल का आधार मजदूर ही हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सीसीएल प्रबंधन ने पांच जून तक रोड सेल चालू नहीं किया, तो सात जून से बलकुदरा खदान की कोयला ट्रांसपोर्टिंग अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जायेगी. रोड सेल समिति ने वंचित विस्थापितों व प्रभावितों से रोड सेल समिति से जुड़ने की अपील की है.

बैठक में मनोज मांझी, विकास सोरेन, राजदेव मुंडा, गोविंद करमाली, गणेश बेदिया, राजन तुरी, संतोष उरांव, संतोष पासवान, रावेल एक्का, रामदास बेदिया, बालेश्वर पासवान, मुकेश पासवान, जुगल पासवान, गोविंद बड़ाइक, शिवलाल बेदिया, कयूम अंसारी, आजाद अंसारी, इस्लाम अंसारी, दर्शन गंझू, हरिशंकर चौधरी, बागेश करमाली, प्रेम कुमार साहू, रमण शर्मा, सरोजकांत झा, अमरेंद्र प्रसाद, अजय सिंह, रवींद्र सिंह, संजय मिश्रा, रोबिन मुखर्जी, सुनील बैठा, दिनेश मेहता, शंकर पासवान, द्रोपदी देवी, अनिल सोनी, बबन पांडेय, अशोक तिवारी, उत्तम कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें