प्रतिनिधि, रामगढ़
झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शांतनु मिश्रा के नेतृत्व में मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की. इस दौरान ऊर्जा मित्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. ऊर्जा मित्रों ने ज्ञापन में कहा है कि राज्य के सभी 6500 ऊर्जा मित्र झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के अधीन कार्य करा रहे हैं. 15-20 वर्षों से ऊर्जा मित्र ठेकेदारों के अंदर कार्य करते आ रहे हैं. हर बार ठेकेदार बदलते हैं, लेकिन ऊर्जा मित्र वही रहते हैं. ठेकेदार श्रम विभाग के आदेश के बावजूद न्यूनतम मजदूरी नहीं देते हैं. ऊर्जा मित्रों को सिर्फ कमीशन पर काम कराया जाता है. पूरे माह में एक भी अवकाश नहीं है. दूसरी कोई अन्य सुविधाएं भी नहीं हैं. उन्हें श्रम विभाग द्वारा निर्देशित मानदेय, चिकित्सा अवकाश, स्वास्थ्य बीमा व जीवन बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ऊर्जा मित्रों को आश्वासन दिया. कहा कि जल्द ही ऊर्जा सचिव के साथ ऊर्जा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक होगी. उसमें उनकी समस्याओं पर वार्ता कर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में लोकनाथ महतो, असीम अंसारी, फिरोज अंसारी, उमेश कुमार महतो, गौतम कुमार, दीपक कुमार, मोहन करमाली, सिकंदर अंसारी, मनोरंजन पांडेय, तहसीन कमर, सुधीर कुमार, परमेश्वर कुमार मुन्ना, अमित कुमार, मनोज कुमार, योगेंद्र कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो, ईश्वर कुमार पासवान, मोहसीन रजा, बीरभद्र करमाली, मो इबराज कुरैशी, राजू कुमार, भागवत प्रसाद कुशवाहा, विराज कुमार महतो, अविनाश कुमार विजय कुमार यादव, सैनिक कुमार सिंह, पवन कुमार, सुलेंद्र बेदिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है