किसान सहयोग समिति ने सीईओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

किसान सहयोग समिति ने सीईओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:59 PM
an image

रामगढ़. किसान सहयोग समिति के तत्वावधान में सोमवार को किसानों ने छावनी अधिशासी अधिकारी कार्यालय, रामगढ़ के समीप प्रदर्शन किया. बाद में प्रतिनिधिमंडल ने सीइओ अनंत आकाश को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि छावनी परिषद द्वारा पुराना स्टैंड के डेली मार्केट को बंद करने से स्थानीय सब्जी विक्रेताओं को परेशानी हो रही है. रामगढ़ के ग्रामीण प्रतिदिन सब्जी बेचने डेली मार्केट जाते हैं. स्थायी डेली मार्केट का स्थल, शौचालय, शेड, पीने का स्वच्छ पानी की कमी है. प्रतिनिधिमंडल ने सीइओ से किसानों के लिए स्थायी स्थान देने की मांग की. सीइओ अनंत आकाश ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कैंट बोर्ड के कर्मी को नया बस पड़ाव के सामने स्थित छावनी के स्थान को स्थायी सब्जी विक्रेता के लिए दिखाने को कहा. शौचालय, शेड, पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर दामोदर महतो, चिंतामणि पटेल, अर्चना महतो, सीता देवी, लाजवंती देवी, द्वारिका प्रसाद, अनिकेत ओहदार, ओम प्रकाश महतो, मनोज महतो, झरी महतो, पवन महतो, अनिल पटेल, रमेश महतो, भरत महतो, सुदर्शन महतो, गुड्डू कुमार, तारकेश्वर महतो, हरिदास महतो, धनंजय महतो, चमन महतो, मिथिलेश महतो, बिनोद महतो, किशोर महतो, नरेश महतो, कौशल्या देवी मौजूद थे.

सब्जी बेचने की सुविधा बढ़ायी जायेगी : अनंत

छावनी अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया है. किसानों की मांगें जायज हैं. छावनी प्रशासन किसानों को स्थायी डेली मार्केट का स्थल देना चाहता है. नया बस पड़ाव के समीप मुख्य सड़क से सटे मैदान को दिया जायेगा. किसानों को अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version