व्यापारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र करें

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र करें

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:17 PM

गोला. गोला प्रखंड के कोरांबे में धर्मदेव महतो के आलू गोदाम में आलू -प्याज हरी सब्जी व्यवसाय संघ की बैठक हुई. बैठक में व्यवसाय संघ के हितों पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में गोला डेली मार्केट का मुद्दा छाया रहा. लोगों ने कहा कि किसान एवं व्यवसाय वर्ग के लोगों को डेली मार्केट में उचित स्थान नहीं दिया गया है. इसके कारण व्यापारी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से समस्या का समाधान शीघ्र करने की अपील की मांग की. राज कोल्ड स्टोर यमुना में लोडिंग की समस्या को लेकर लोगों ने कोल्ड स्टोर मालिक से बातचीत की और इसका शीघ्र समाधान निकालने को कहा. संघ के अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने बताया कि गोला डेली मार्केट बनतारा में वर्षों से संचालित है, लेकिन प्रशासन द्वारा इसके रख-रखाव का कोई उचित व्यवस्था नहीं है. जहां -तहां लोग अतिक्रमण कर झोपड़ी बना देते हैं. इससे मार्केट की जगह कम होते जा रही है. उन्होंने बताया कि सुंदरीकरण के नाम पर पिछले छह-सात वर्षों से मार्केट की आधा से अधिक जमीन बेकार हो गयी है. उन्होंने डेली मार्केट सुंदरीकरण निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की अपील जिला प्रशासन से की. बैठक में व्यावसायिक संघ की मजबूती पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता धर्मदेव महतो ने की. बैठक में मनीष प्रसाद, राकेश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, दिलीप प्रसाद, कैलेंदर प्रसाद, शक्ति प्रसाद, अजय कुमार, जयकुमार साहू, आनंद कुमार, सोनू प्रसाद, फलेश्वर दांगी, सखी प्रसाद, मनोहर प्रसाद, नरेश कुमार महतो, सुजीत कुमार, अजीत प्रसाद, गोविंद महतो, कृष्ण मुरारी कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version