20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरवाजे का ताला तोड़ संदूक में लगायी आग, हजारों का नुकसान

संदूक में लगायी आग, हजारों का नुकसान10 आर-डी: जले सामान के साथ पीड़ित परिवार.

बरकाकाना. गुरुद्वारा कॉलोनी नयानगर बरकाकाना के एक आवास में बीती रात दरवाजे का ताला तोड़ कर घर के अंदर रखे संदूक में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में संदूक में रखे सामान जल कर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी देवलाल बेदिया अपने पूरे परिवार के साथ शुक्रवार को अपने भाई के यहां घुटूवा बस्ती गये थे. शनिवार सुबह लगभग पांच बजे वापस लौटने पर पाया कि घर के अंदर से धुंआ व आग निकल रही है. आनन-फानन में दरवाजे खोलने पर पाया कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है. इसके बाद श्री बेदिया दरवाजे के अंदर प्रवेश किया, तो पाया कि संदूक खुला हुआ है. आग की खबर पाकर आस-पास के लोग भी जमा हो गये तथा पानी डाल कर आग को बुझाया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि नकद 70 हजार रुपये थे. आग की सूचना बरकाकाना ओपी को दी गयी. झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य राजेंद्र बेदिया व गिरीशंकर महतो ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना से प्रखंड प्रशासन को अवगत करा कर मुआवजे की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें