प्रतिनिधि, रामगढ़ गणतंत्र दिवस को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला के वैसे लोग और संस्था जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र से हट कर विकास के लिए अथवा कोई सराहनीय कार्य किया हो, उन्हें रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर आयोजित झांकियों को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने विभागों का चयन कर संबंधित अधिकारियों को थीम के आधार पर झांकी आयोजित करने का निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले परेड के लिए 19, 20, 22 व 23 जनवरी को पूर्वाभ्यास व अंतिम अभ्यास 24 जनवरी को संपन्न होगा. इस संबंध में उपायुक्त ने जिला सिविल सर्जन को पूर्वाभ्यास के दौरान मैदान में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए किसी भी स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए तैयार रहने को कहा. मैदान की सफाई, जमीन समतलीकरण व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य अधिकारियों को आपस में समन्वय बना कर कार्य कराने को कहा. गणतंत्र दिवस पर 25 जनवरी रात 12:00 बजे से 26 जनवरी रात 12:00 बजे तक जिले की सभी मद्दशालाओ व वधशालाओं को बंद रखने के लिए सहायक आयुक्त उत्पाद को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे. झंडोत्तोलन व समारोह का समय : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सिदो-कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू होगा. उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10:45 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10ः50 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में प्रातः 10ः55 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 11:10 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 11:15 बजे एवं पुलिस लाइन रामगढ़ में प्रातः 11ः30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है