सरहुल हमारे जीवन का आधार है : बंधु तिर्की
सरहुल जीवन का आधार है : बंधु
गिद्दी (हजारीबाग). नौजवान युवा मंच के बैनर तले मंगलवार को फुलसराय में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा निकाली गयी. समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सरहुल ना केवल हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक व आस्था की पहचान है, बल्कि यह हमारे जीवन का आधार है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का जुड़ाव हमेशा प्रकृति के साथ रहा है और इसके साथ ही रहेगा. मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आदिवासियों के लिए सरहुल प्रकृति पर्व है. सरहुल में लोकगीत, संगीत व मांदर की थाप कुल मिलाकर जीवन का स्पंदन है. इससे हमारे जीवन में प्रेरणा भर जाती है. समारोह में बेदिया विकास परिषद के अध्यक्ष शंकर बेदिया, धर्मगुरु राजेश लिंडा, छोटेलाल करमाली ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. शोभा यात्रा के दौरान नौजवान युवा मंच ने चना, गुड़, शरबत व पानी का वितरण किया. इस अवसर पर लाली बेदिया, मुखिया करन बेदिया, कजरू बेदिया, योगेंद्र बेदिया, संजय बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, शिवमंगल, प्रकाश, बालेश्वर, मनीष, लक्ष्मण, पंकज, राजेश, कालेश्वर, शिवचंद, मुकेश, शकील अंसारी, मोहन, राजकुमार, वकील, मोदी बेदिया, चंद्रदेव उपस्थित थे.