बीपीएल श्रेणी के लाभुकों को सरकार करायेगी तीर्थाटन : डीसी

बीपीएल श्रेणी के लाभुकों को सरकार करायेगी तीर्थाटन : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:20 PM
an image

रामगढ़. उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के लाभुकों को तीर्थाटन करायेगी. बीपीएल श्रेणी के लाभुकों को विशेष ट्रेन से 10 से 16 जुलाई तक गोवा, 20 से 27 जुलाई तक द्वारिका-सोमनाथ व दो अगस्त से आठ अगस्त तक अजमेर शरीफ-फतेहपुर सिकरी की तीर्थ यात्रा करायी जायेगी. तीर्थ यात्री की उम्र 60 वर्ष से अधिक, झारखंड के स्थायी निवासी, बीपीएल श्रेणी होने, पहले कोई तीर्थ दर्शन योजना का लाभ नहीं लेने, लाभार्थियों (स्वयं/पति/पत्नी व सहयोग के लिए पारिवारिक सदस्य भी सह यात्री के रूप में शामिल रहेंगे. अपने सहयात्री का आवेदन, अपने आवेदन के साथ जमा करना होगा. तीर्थयात्रा में शामिल होनेवाले शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ लाभुक होना चाहिए. इच्छुक व्यक्ति दो प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भर कर निकटतम प्रखंड, मुख्यालय व जिला खेल कार्यालय में निर्धारित समय सीमा के पहले जमा करेंगे. आवेदन पत्र में एक फोटो चिपकाया हुआ व एक संलग्न होना चाहिए. निवासी प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी एक प्रमाण पत्र को निवास प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकार किया जायेगा. गरीब वरिष्ठ एक साथ समूह में आवेदन जमा करते हैं, तो चयन के लिए पूरे समूह के आवेदन को एक आवेदन माना जायेगा. एक समूह में अटेंडेंट सहित अधिकतम सदस्यों की संख्या 25 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version