गोला. गोला प्रखंड के कोइया एवं डुंडीगाच्छी गांव में शनिवार को शत -प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों को आगे बढ़ाने को लेकर तत्पर है. सरकार किसानों को नि:शुल्क बीज मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से धान की खरीदारी निर्धारित मूल्य पर कर रही है. उन्होंने लोगों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही धान बेचने की अपील की. उन्होंने कहा कि गोला प्रखंड कृषि बाहुल्य क्षेत्र है. यहां के किसान साल भर मेहनत करते हैं. इस वजह से क्षेत्र के लोगों को हरी साग -सब्जी मिलती है. उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का अपील की. इस दौरान किसानों के बीच गेहूं, मसूर, मक्का एवं सरसों बीज का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ सुधा वर्मा, अनिल कुमार, जलेश्वर महतो, गौरीशंकर महतो, सुशीला देवी, रूबी देवी, संतोष सोनी, कमाल शहजादा, जाकिर अख्तर, रूपा देवी, अंदु महतो, महेश्वर महतो, छोटू इस्लाम, मंटू महतो, शक्ति मुंडा, लखेश्वर महतो, महेश महतो, मानिक पटेल, संदीप कुमार, बचनू महतो, रामचरण महतो, विनोद महतो, विवेक कुमार, सगीर अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है