सरकार किसानों के विकास के लिए तत्पर : बजरंग

सरकार किसानों के विकास के लिए तत्पर : बजरंग

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:41 PM
an image

गोला. गोला प्रखंड की चोकाद पंचायत के डुंडीगाछी में गुरुवार को बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस नेता बजरंग महतो एवं पार्षद रेखा सोरेन मौजूद थे. 38 किसानों के बीच मक्का एवं नैनो यूरिया का वितरण किया गया. कांग्रेस नेता श्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. इसका लाभ उठाकर किसान समृद्ध बन सकते हैं. गोला क्षेत्र कृषि कार्य के लिए उपयुक्त है. उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि किसानों के लिए सरकार ने पूर्ण अनुदान पर बीज एवं खाद उपलब्ध कराया है. मौके पर मानिक पटेल, आलम अंसारी, गुलाम सरोवर, लखेश्वर महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version