भ्रष्टाचार, रोजगार और महिला के सम्मान की सुरक्षा के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी

भ्रष्टाचार, रोजगार और महिला के सम्मान की सुरक्षा के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:20 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़

छावनी फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को भाजपा की परिवर्तन सभा हुई. मुख्य अतिथि सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन महिला के मान- सम्मान की सुरक्षा के लिए, युवाओं के भविष्य के लिए, बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने लिए जरूरी है. उन्होंने हेमंत सोरेन के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वह झारखंड में बदलती डेमोग्राफी को मानते नहीं हैं. वह कहते हैं कि बदलती डेमोग्राफी को देखना है, तो बंगाल में जा कर देखें. राहुल गांधी सनातन धर्म को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन जब तक मोदी हैं, तब तक सनातनी धर्म को कोई नष्ट नहीं कर सकता है. चितरपुर में गोरक्षक पर हुए हमले की निंदा की. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने भी संबोधित किया. संचालन रंजीत पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने किया. परिवर्तन जनसभा में अनिल कुमार टाइगर, अरुण कुमार, रणंजय कुमार, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ संजय कुमार सिंह, इलारानी पाठक, रंजन सिंह फौजी, विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, किरण देवी, लक्ष्मी देवी, स्नेह लता चौधरी, शीतल सिंह, रूपा देवी, अमिता सोनी मौजूद थे. इससे पूर्व, परिवर्तन यात्रा गोला, चितरपुर के विभिन्न मंडलों में सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version