सयाल डी परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह मना
सयाल डी परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह मना
उरीमारी.सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र की सयाल डी परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पी हनुमंथा राव डीडीएमएस रांची ने किया. कार्यक्रम में कर्मियों को सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी गयी. समारोह में सयाल डी परियोजना के 40 कर्मियों को सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया. इसके बाद निरीक्षण टीम के सदस्यों ने सयाल परियोजना की खुली खदानों का निरीक्षण कर संतोष जताया. समारोह में मुख्य अतिथि हनुमंथा राव डीडीएमएस रांची ने कहा कि खान में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से ही दुर्घटनाएं घटती है. कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी है. मौके पर विनोद कुमार शर्मा, डिरेंद्र कुमार, अनूप, अयोध्या करमाली, आरके सिन्हा, सीबी प्रसाद, प्रभात कुमार, नारायण प्रसाद, एसबी सिंह, विकास कुमार आदि सदस्यों को सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, खान प्रबंधक असरत खान, प्रबंधक प्रेषण एसके श्रीवास्तव, सोनू कुमार, गिरजा सिंह, बलराज फुलौड़िया, जीके सिंह का स्वागत किया गया. मौके पर सयाल डी के पीओ सुबोध कुमार ने कहा कि खदान में दुर्घटनाएं नहीं होंगी. इसके लिए हर वर्ष वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाता है. इसमें कोयला मजदूरों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता लायी जाती है. मैके पर बासुदेव साव, सदानंद प्रसाद सिंह, बृजनंदन पासवान, सुधीर यादव, शंकर सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है