होन्हेमोढ़ा विद्यालय का भवन जर्जर, दहशत में हैं बच्चे

होन्हेमोढ़ा विद्यालय का भवन जर्जर, दहशत में हैं बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:34 PM

गिद्दी (हजारीबाग). प्राथमिक विद्यालय होन्हेमोढ़ा का भवन पिछले कुछ वर्षों से जर्जर है. पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिरते रहता है. इससे बच्चे व उनके अभिभावक भयभीत रहते हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जर्जर विद्यालय भवन की मरम्मत कराने की मांग की है. प्राथमिक विद्यालय में 60 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं और शिक्षकों की संख्या दो है. यहां पर पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. 20-30 वर्ष पहले दो भवन का निर्माण कराया गया था. इसमें चार कमरे हैं. निर्माण के बाद से कभी भी इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है. विद्यालय का भवन अब पूरी तरह से जर्जर हो गया है. विद्यालय के एक कमरा में पुराने बेंच-डेस्क रखे हुए हैं. तीन कमरों में ही बच्चों की पढ़ाई होती है. शिक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि अभी तक कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन भय बने रहता है. डाड़ी प्रखंड के बीइइओ नागेश्वर सिंह ने कहा कि जल्द ही इसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद उचित कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version