डीएवी कॉलेज प्रबंधकृत के कोषाध्यक्ष ने किया शैक्षणिक भ्रमण
डीएवी कॉलेज प्रबंधकृत के कोषाध्यक्ष ने किया शैक्षणिक भ्रमण
प्रतिनिधि, रजरप्पा डीएवी कॉलेज प्रबंधकृत समिति के कोषाध्यक्ष आरके शेट्टी ने मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा का शैक्षणिक भ्रमण किया. इनके यहां पहुंचने पर झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ एस के शर्मा एवं अन्य प्राचार्यों ने बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री शर्मा ने शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों की जानकारी दी. श्री शेट्टी ने सभी शिक्षक व कर्मचारियों से मुलाकात कर सभी को मन और लगन से अपने – अपने कर्म क्षेत्र में तत्पर रहने की बात कही. 2023-24 में कक्षा दसवीं और बारहवीं में सफल परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान स्कूल में आयोजित हवन कार्य में श्री शेट्टी ने भाग लिया. 350 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार : डीएवी संस्था में कार्यरत शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं नये शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगभग 350 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. इसमें चयनित अभ्यर्थी झारखंड प्रक्षेत्र डी के अंतर्गत विभिन्न डीएवी स्कूलों में योगदान देंगे. कोषाध्यक्ष श्री शेट्टी ने चयनित शिक्षकों को डीएवी संस्था से जुड़ने, मेहनत तथा लगन से पठन-पाठन कार्य करने के लिए प्रेरित किया. सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री शर्मा ने श्री शेट्टी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. झारखंड प्रक्षेत्र-डी के लिए बहुमूल्य समय निकालने के लिए प्राचार्य ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है