15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल विभाग के विशेष सचिव ने किया निरीक्षण, ली जानकारी

पेयजल विभाग के विशेष सचिव ने किया निरीक्षण, ली जानकारी

गिद्दी (हजारीबाग). पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड के विशेष सचिव राजीव रंजन ने शुक्रवार को टोंगी, गिद्दी व गिद्दी सी, डाड़ी स्थित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि गिद्दी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना कब से चालू होगी. उन्हें बताया गया कि रंगदारी की मांग की जा रही है. इसके कारण कार्य सुचारूपूर्वक नहीं हो पा रहा है. गिद्दी सी, डाड़ी स्थित ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संदर्भ में भी जानकारी ली. टोंगी की जलापूर्ति योजना के संदर्भ में मुखिया रिंकी कुमारी से फीड बैक लिया. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार एडविन, कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी, सहायक अभियंता रक्षित कुमार, कनीय अभियंता चंद्रिका राम, मणिकांत महतो, निखिल कुमार, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार उपस्थित थे. उधर, भुरकुंडा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की नवगठित संचालन समिति ने शुक्रवार को पटेलनगर स्थित पानी सप्लाई व ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य सहित पटेलनगर, सुंदरनगर, भुरकुंडा, जवाहर नगर और कुरसे पंचायत के मुखिया व प्रतिनिधि शामिल थे. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने भुरकुंडा ग्रामीण जलापूर्ति के लिए नयी संचालन समिति का गठन किया है. समिति ने बताया कि पांचों पंचायत में पानी सप्लाई सुचारू रूप से चलाने के लिए समिति प्रयत्नशील है. मौके पर मुखिया संदीप उरांव, अजय पासवान, व्यास पांडेय, उपमुखिया अजय तुरी, प्रदीप मांझी, रोशन नायक, विनोद सिंह, छोटू, शिवकुमार सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें