ट्रेन से अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

ट्रेन से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:09 PM
an image

बरकाकाना. बरकाकाना रेलवे सीआइबी की टीम ने भारी मात्रा में गुरुवार की रात अवैध शराब को जब्त किया. सीआइबी इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में मानव तस्करी तथा कंट्राबैंड आइटम को लेकर जांच की जा रही थी. इस दौरान बरकाकाना स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 13347 अप पलामू एक्सप्रेस के एस-फोर कोच से एक पिट्ठू बैग तथा एक प्लास्टिक की बोरी में रखी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को समय करीब 21.20 बजे पकड़ा गया. पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम उपेंद्र कुमार (उम्र 24 वर्ष, पिता स्व मिथलेश चौधरी, साकिन कुम्हार टोली मसौढ़ी वार्ड नंबर 23, थाना-मसौढ़ी, जिला-पटना, बिहार) बताया. उसने बताया कि बंगाल से टेंपो के माध्यम से शराब को बरकाकाना स्टेशन लाया था. मौके पर ही एक पिट्ठू बैग तथा बोरी को चेक करने पर एक बैग में एक बोतल रेड लेबल ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की, दो सिग्नेचर प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की, सात रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की व दूसरी बोरी में 50 ऐड हेवर्ड्स 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बियर केन प्रत्येक की मात्रा 500 एमएल मिला. छापेमारी दल में एसआइ राज किशोर सिंह, एएसआइ रमण पासवान, आरक्षी मेहंदी हसन, आरक्षी कपिल देव यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version