13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज शासी निकाय की बैठक में हंगामा

कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज शासी निकाय की बैठक में हंगामा

… रामगढ़. कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज शासी निकाय की बैठक गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता शासी निकाय की अध्यक्ष सह विधायक सुनीता चौधरी ने की. इस दौरान कॉलेज कर्मियों के लंबित वेतन भुगतान के लिए दो दिन का समय लिया गया. शासी निकाय सचिव शंकर चौधरी से मिल कर वेतन भुगतान का आग्रह किया जायेगा. वेतन भुगतान नहीं होने पर अगले दो दिन के बाद फिर शासी निकाय की बैठक होगी. बैठक में सभी कर्मियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने का निर्णय लिया गया. उसके आधार पर ही वेतन भुगतान का प्रस्ताव पास किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, प्राचार्या रूमा सिंह, डॉ देवनाथ सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ उमासेन गुप्ता मौजूद थे. इधर, शासी निकाय की बैठक के बाद हड़ताल में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हड़ताल स्थगित कर दिया. सभी आंदोलनकारी शुक्रवार से कार्य शुरू कर देंगे. डीइओ की फटकार पर रोने लगीं शिक्षिकाएं : शासी निकाय की बैठक के दौरान डीइओ कुमारी नीलम ने हड़ताल में शामिल शिक्षिकाओं को फटकार लगायी. उनके व्यवहार से क्षुब्ध होकर शिक्षिकाएं रोने लगीं. शिक्षिकाओं ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी के इस तरह के बर्ताव की किसी को उम्मीद नहीं थी. दो दशक से शिक्षा के क्षेत्र में हूं, पर आज तक किसी वरीय पदाधिकारी ने शिक्षिकाओं से इस तरह का बर्ताव नहीं किया है. सभी ने डीइओ पर एकपक्षीय बात कहने का आरोप लगाया. हालांकि, बाद में विधायक सुनीता चौधरी की पहल पर सब कुछ सामान्य हो गया. उधर, प्रभारी प्राचार्या रूमा सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि उमासेन गुप्ता व आंदोलन कारियों के बीच आरोप -प्रत्यारोप का दौर चला. विधायक के पीए सुजीत कुमार को भी जोर -जोर से बोलते सुना गया. शासी निकाय की बैठक सर्वदलीय बैठक लग रही थी : महाविद्यालय शासी निकाय की बैठक सर्वदलीय बैठक लग रही थी. बैठक में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर, विद्यार्थी परिषद के गौतम महतो, एनएसयूआइ के संकेत सुमन, गुलाम सरवर, आजसू के विभन सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनुपमा सिंह तथा विधायक के पीए सुजीत कुमार मौजूद थे. बैठक में सभी लोग अपने विचार रख रहे थे. इनकी कई बातों को लिखा भी गया. नियमानुसार बैठक में सदस्य के अलावा कोई शामिल नहीं हो सकता है. इस संबंध में डीइओ नीलम कुमारी ने कहा कि वह लोग दूसरे मुद्दे पर मिलने आये थे. बैठक में शामिल नहीं थे. 16 दिन से हड़ताल पर थे कॉलेज कर्मी : डेढ़ वर्ष से लंबित वेतन व अनुदान की राशि वितरण की मांग को लेकर कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय के व्याख्याता व कर्मियों की हड़ताल पिछले 16 दिन से जारी थी. हड़ताल में मधु सिंह, सोमा पांडेय, शाहिदा खातून, प्रिया रानी, शशि कुमार, गोविंद झा, सुधीर कुमार, डॉ शशिधर कुमार, मोनी ज्योति, ललिता कुमारी, नीलिमा झा, स्नेहा प्रसाद, रविश, शशि कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें