लीड) शौंडिक समाज की मजबूती में युवा पीढ़ी योगदान दें : आदित्य

लीड) शौंडिक समाज की मजबूती में युवा पीढ़ी योगदान दें : आदित्य

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:16 PM

चैनपुर. जीवन को सकारात्मक नहीं बनाने पर धरती पर हमारा जीवन बेकार साबित हो जायेगा. पुण्य कर्मों और भगवान की कृपा से भाजपा के अंतिम कार्यकर्ता के रूप में राज्यसभा सांसद का पद मिला. उक्त बातें राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कही. श्री साहू रविवार को चैनपुर खेल मैदान में झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ जगेसर पलानी परगना केंद्रीय कार्यसमिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यकारिणी बैठक सह अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को हमारे जैसे नि:स्वार्थ भावना से ही लोगों को सेवा करें. निश्चित ही आने वाले दिन में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. उन्होंने समाज की युवा पीढ़ी को नशापान से दूरी बनाने, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने व अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने की अपील की. समाज की एकजुटता बनाने के लिए युवाओं को मजबूती के साथ अपना योगदान संघ को कहा. उन्होंने क्षेत्र में साहू धर्मशाला भवन निर्माण के लिए अपने मद से राशि उपलब्ध करने की घोषणा की. विशिष्ट अतिथि हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि समाज का भरपूर सहयोग मिला है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक हरसंभव सहयोग के तौर पर मदद मिल सके. उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से समाज की जनगणना कराने की अपील की. सांसद व विधायक का स्वागत शॉल ओढ़ा कर किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने कहा कि साहू धर्मशाला भवन निर्माण कराने को लेकर जल्द ही उचित निर्णय लिया जायेगा. बैठक के दौरान वक्ताओं ने संघ का पंजीयन कराने, भवन निर्माण संबंधित, शिक्षा, दहेज प्रथा, समाज उत्थान, आदर्श विवाह, राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा की गयी. समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अनिल प्रसाद और संचालन केंद्रीय महासचिव कुलदीप प्रसाद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मांडू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद ने किया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद, खोखेंद्र प्रसाद, भीम प्रसाद साहू, आरडी साहू, डॉ केएन प्रसाद, अरुण प्रसाद, पंकज साहा, प्रेम कुमार, त्रिभुवन प्रसाद,ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, प्रभु साहू, अरविंद कुमार, गुलाब प्रसाद साहू, सोनू साहू, रतन प्रसाद, संजय प्रसाद, महावीर साहू, लखन प्रसाद, महेश प्रसाद साहू, दिनेश प्रसाद, नीलम प्रसाद, राजेश प्रसाद, संतोष प्रसाद, गणेश साहू, लोचन प्रसाद, बीरबल प्रसाद, मधु साव, सुरेश प्रसाद, अजय प्रसाद, उमेश साहू, चतुर्भुज प्रसाद, विनोद प्रसाद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version