18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा में नंगे पांव चलकर दिखायी आस्था

बड़की डूंडी में श्री श्री 1008 श्री हनुमंत लला प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया.

श्री श्री 1008 श्री हनुमंत लला प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ फोटो फाइल संख्या 18 कुजू: कलश यात्रा में शामिल विधायक जेपी भाई पटेल,18 कुजू ए: कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु कुजू. बड़की डूंडी में श्री श्री 1008 श्री हनुमंत लला प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा में मांडू विधायक सह हजारीबाग लोकसभा के इंडिया गठबंधन के सांसद प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, आजसू के केंद्रीय महासचिव तिवारी महतो, झामुमो नेता मोहरलाल महतो, सेल समिति अध्यक्ष रामेश्वर महतो, मुखिया रामसेवक महतो, पूर्व मुखिया शोभा महतो, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी आदि शामिल हुए. इस दौरान मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि श्री पटेल ने यज्ञ की सफलता और क्षेत्र की उन्नति के साथ-साथ ईश्वर से सुख समृद्धि की कामना की. इससे पूर्व यज्ञ समिति द्वारा यज्ञशाला मंडप से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 351 कलशधारियों के साथ बड़ी श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान कलशधारियों ने चिलचिलाती धूप में नंगे पांव करीब तीन किलोमीटर लम्बी दूरी तय कर अटूट आस्था का परिचय देते हुए उखरबेड़वा दामोदर नदी पहुंचे. जहां यज्ञ आचार्य अमरनाथकान्त दुबे, लव शास्त्री, मदन तिवारी, विनोद पांडेय , जनार्दन तिवारी, राहुल तिवारी, सत्यम पांडेय, अंकित तिवारी ने यजमान बने झूबर महतो, गिरधारी महतो, हीरालाल महतो, अमेरिका प्रसाद, विष्णु देव महतो, वासुदेव महतो, फूलचंद महतो, छेदी महतो, चौहन महतो, खिलेश्वर महतो, कुलेश्वर महतो, संतोष महतो, लालधारी महतो, नागेश्वर साव, अशोक कुमार महतो सपत्नीक के हाथों विधिवत पूजा अर्चना करायी. पूजन उपरांत अपने कलश में जल भरा. तत्पश्चात पुनः यज्ञशाला मंडप पहुंचकर कलश को स्थापित किया गया. वहीं रात्रि बेला में प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वृंदावन से आई कथा वाचिका नंदिनी गोस्वामी एवं वाराणसी के कथावाचक बाल व्यास श्री अविनाश शास्त्री द्वारा प्रवचन दिया गया. मौके पर राजनाथ महतो, मनोज कुमार महतो, कृष्ण कुमार, टिकेंद्र महतो, प्रकाश महतो, डालचंद महतो, हीरालाल महतो, गणेश, दामोदर, वासुदेव, गोपाल, बृजलाल, विजय, कुलदीप, रोहन, घनश्याम, बालगोविन्द, खिरोधर, प्रदीप, बालेश्वर, राजेश समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें