लेवी की राशि तय करने पहुंचे श्रीवास्तव गिरोह के चार अपराधी पकड़ाये
श्रीवास्तव गिरोह के चार अपराधी पकड़ाये
प्रतिनिधि, रामगढ़ एनजीसीपीएल कंपनी से लेवी की राशि तय करने पहुंचे अमन श्रीवास्तव गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. पतरातू थाना क्षेत्र में एनजीसीपीएल कंपनी द्वारा रेलवे प्लाई ओवरब्रिज के निर्माण कार्य पर अमन श्रीवास्तव गिरोह ने फायरिंग करायी थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि श्रीवास्तव गिरोह व एनजीसीपीएल कंपनी के बीच लेवी की राशि तय करने को लेकर तालाटांड़ के एलेक्सा रिसोर्ट में पांच जनवरी को मीटिंग होनेवाली है. इस सूचना पर पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सादे ड्रेस में एलेक्सा रिसोर्ट कैंपस, तालाटांड़ में तैनात किया गया. पुलिस पदाधिकारी ने संदेह के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की. इस पर उन लोगों ने अपना नाम व पता छुपाने लगे. वहां से चालाकी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने स्टीम कॉलोनी पतरातू निवासी दीपक कुमार (पिता स्व विजय शंकर राव) व रोचाप निवासी शहादत अंसारी को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. उक्त बातें एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी. होटवार जेल में हुई थी प्लानिंग : पकड़े गये दोनों अपराधियों ने बताया कि उन लोगों की मीटिंग होटवार, रांची में बंद श्रीवास्तव गिरोह के अमन श्रीवास्तव, रोचाप निवासी रियाज अंसारी, रतन सिंह व शिव शर्मा के साथ हुई थी. जेल में निर्माण कंपनी से मीटिंग कर लेवी की राशि तय करने की प्लानिंग की गयी. कंपनी के प्रतिनिधि और गिरोह के सदस्यों के बीच लेवी को लेकर होनेवाली बैठक के लिए एलेक्सा रिसोर्ट के बाहर तीन लोग रेकी कर रहे थे. इसमें रोचाप निवासी एहसान अंसारी व एक नाबालिग को भी पकड़ लिया गया. इस मामले में पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपराधी दीपक कुमार व शहादत अंसारी पर पतरातू थाना में अलग-अलग कई प्राथमिकी दर्ज है. इन अपराधियाें के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, एक स्कॅापियो, एक बाइक व छह मोबाइल जब्त किया गया है. छापामारी दल में एसडीपीओ पवन कुमार, पुनि शिवलाल कुमार गुप्ता, पुनि कैलाश कुमार, पुनि निर्भय कुमार गुप्ता, पुअनि प्रदीप कुमार रजक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है