हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड से शहर हुआ श्याममय

हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड से शहर हुआ श्याममय

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:19 PM

रामगढ़ में श्रीश्याम बाबा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन उमड़े श्रद्धालु 4आर-एम- पूजन करते श्रद्धालु. फाइल 4आर-पी- मुख्य मंदिर में अनुष्ठान करते यजमान सपत्निक. रामगढ़. श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन छावनी फुटबॉल मैदान में अखंड सुंदरकांड का पाठ हुआ. धनबाद के मनोज सेन ने पाठ का सामूहिक वाचन किया. गणेश पूजन के साथ राजस्थान के सीकर जिले के मकराना से आये शब्बीर अहमद व अरुण अग्रवाल को मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग के लिए कमेटी के अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी व यजमानों ने सम्मानित किया. सुंदरकांड पाठ के यजमान संजय चौधरी, महावीर बौंदिया मंच पर उपस्थित थे. पूरा दरबार बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा. शिव जी की मूर्ति लगायी गयी. मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट व दादी मंदिर के लोगों ने चाय, बिस्किट, मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध करायी थीं. बगड़िया परिवार चरण पादुका की सेवा में लगा था. कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह श्याम भगवान व अन्य देवताओं की मूर्तियों के बैनर लगे थे. सुंदरकांड की पुस्तक का वितरण किया गया. पूरा पंडाल श्याममय नजर आ रहा था. बजरंग बाला जपु तेरी माला, मंगल मूर्ति राम दुलारे, मारवाड़ी बालाजी सालासर वालों खाटू वालों बाबो श्याम, आओ सांवरिया सरकार लेते पर चढ़ के, राम नाम जपते हैं … भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया. लोगों ने पांचों देव, गुरु वंदन, पितर वंदन के साथ हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version