प्रभु श्री श्याम के भजनों पर झूमे भक्त

प्रभु श्री श्याम के भजनों पर झूमे भक्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:15 PM

रामगढ़. पटवारी परिवार द्वारा आयोजित श्री श्याम प्रभु के संकीर्तन में भजन गायक अंकित शर्मा अंश के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. रामगढ़ के निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर में पटवारी परिवार की ओर से खाटू के श्री श्याम बाबा का दरबार सजाया गया था. विधि -विधान से पूजा की गयी. फरीदाबाद के अंकित शर्मा ने भजन गायन कर श्रद्धालुओं को भाव -विभाेर कर दिया. उन्होंने श्याम बाबा के उपकार की कथा सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर खाटू नरेश श्री श्याम बाबा किसी पर खुश हो जाते हैं, तो उसे दुनिया की सारी खुशियां दे देते हैं. भजन संध्या की शुरुआत निखिल गोयल, पीयूष गोयल और अंकित अग्रवाल ने की. भजन गायक कमल बगड़िया और रांची के पवन शर्मा ने भी बाबा के भजनों को गाया. श्री श्याम बाबा संकीर्तन में पटवारी परिवार, रामगढ़ के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version